रांची : आज गुरुवार को होटल रॉयल रेसिडेंसी (Hotel Royal Residency) के कमरे में फंदे से लटकती हालत में एक महिला की डेड बॉडी मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक, होटल के कर्मियों ने कमरे में महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ देखा।
होटल मालिक ने पुलिस को दी सूचना
इसके बाद इसकी सूचना होटल मालिक को दी। फिर मालिक ने चुटिया थाना को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुसाइड नोट बरामद
मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट (Suicide note) भी बरामद किया है। मृतका की पहचान कांटाटोली (Kantatoli) ओल्ड एचबी रोड निवासी डोली घोष के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की है।