मेदिनीनगर: शहर थाना पुलिस ने नशे के कारोबार करने वालों का भंडाफोड़ मंगलवार को किया है।
सहायक पुलिस अधीक्षक के. विजय शंकर और शहर थाना प्रभारी अरुण महथा के नेतृत्व में शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो ड्रग पेडलर, एक नशेबाज और एक खुदरा बिक्री करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी अरुण महथा ने बताया कि हीरोइन का कारोबार सासाराम और गढ़वा से जुड़ा हुआ है।
पुलिस टीम कई दिनों से इस कारोबार की मॉनिटरिंग कर रही थी, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में राकेश कुमार, बजरंग कुमार गुप्ता, राजा उरांव और अजंती देवी के नाम शामिल हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से 13 ग्राम हीरोइन, 4740 रुपये नकदी और दो बाइक जब्त किया है।