धनबाद: पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य मार्ग पर लटानी चौक के समीप पैदल जा रही महिला को कुचल दिया।
गंभीर रूप से घायल महिला को धनबाद पीएमसीएच अस्पताल भेज दिया।
लटानी पंचायत अंतर्गत सोगेडीह गांव की महिला मालती भोगता लटानी गांव की पीडीएस दुकान में राशन लेने आई थी।
राशन लेकर वह अपनी मां एवं घर की अन्य एक महिला सदस्य के साथ पैदल घर जा रही थी। तभी मुख्य मार्ग पर पीछे से एक पिकअप वैन ने टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला।
स्थानीय पुलिस ने घायल महिला मालती भोगता को आनन-फानन में किसी निजी वाहन पर बैठा कर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच अस्पताल भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार महिला के दोनों पांव में गंभीर चोटें आई हैं।