Woman Jumped from Apartment roof: धनबाद के शास्त्री नगर धोबाताड़ के अंबेज विला अपार्टमेंट के छत से कूद कर एक महिला ने अपनी जान दे दी है। हालांकि अबतक महिला की पहचान नहीं हो पायी है। घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
मानसिक स्थिति सही नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला के हाव-भाव से लग रहा था जैसे उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है।