रांची: राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का अपहरण एक महिला द्वारा अगवा किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मामले में सदर थाने की पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी पम्मी नामक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जो दीपाटोली की रहने वाली है।
इस संबंध में नाबालिग के परिजनों ने पम्मी पर बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि 15 वर्षीया नाबालिग लड़की 2 दिन पहले अपने घर से निकली थी।
देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था।
ऐसे बरामद की गई लड़की
मामले में पुलिस ने नाबालिग का मोबाइल लोकेशन निकाला, तो दीपाटोली मिला।
इसके बाद पुलिस की टीम ने पम्मी के दीपाटोली स्थित मकान में छापेमारी कर नाबालिग को बरामद कर लिया और आरोपी पम्मी को भी दबोच लिया। पूछताछ के क्रम में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है।