हजारीबाग में वज्रपात से महिला की मौत, आम के बगीचे में काम कर रही थी

तका की पहचान मुरूमातु निवासी किशोरी गंझू की पत्नी देवंती देवी के रूप में हुई

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग : जिले के टाटीझरिया प्रखंड (Tatijharia Block) स्थित मारुमातू (Marumatu) में शनिवार को हुए वज्रपात (Thunderclap) से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

मृतका की पहचान मुरूमातु निवासी किशोरी गंझू की पत्नी देवंती देवी के रूप में हुई है।

आम के बगीचे में काम कर रही थी महिला

मिली जानकारी के अनुसार महिला आम के बगीचे में काम कर रही थी। इसी दौरान शनिवार की देर शाम अचानक वज्रपात (Thunderclap) की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी।

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिये भेज दिया है।

Share This Article