रामगढ़: Circle Block के खोखा गांव में हाथियों के झुंड ने सोमवार को एक महिला को रौंद दिया (Trampled), जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
साथ ही हाथियों के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (Injured) है।
मृत महिला की पहचान पूनम देवी और घायल व्यक्ति की पहचान रोशन लाल महतो (28) के रूप में हुई है।
तत्काल सहयोग के रूप
बताया जाता है कि पूनम देवी महुआ चुनने गई थी। इसी दौरान हाथियों के झुंड (Cluster) ने उस पर हमला कर दिया।
गांव वालों ने इसकी जानकारी वन विभाग (Forest Department) को दी। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लिया।
तत्काल सहयोग के रूप में मृतक के परिजनों को 15000 की राशि दी गई।
गांव वालों ने बताया कि अभी भी सिरका गांव के जंगल में तीन हाथी मौजूद हैं, जो कभी भी गांव की ओर आकर उत्पात मचा सकते हैं।