गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत नयाबाद जंगल में सुखी लकड़ी काटने घर से निकली सुनीता देवी (45) की अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी।
घटना बुधवार की सुबह की बताई जाती है। मृतका की पहचान मोतिया गांव के पूरब टोला स्थित सुनील पंडित की पत्नी के रूप में हुई है।
घटना के जानकारी मिलने पर मोतिया ओपी प्रभारी मनोरंजन कुमार सदलबल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि शव के करीब लकड़ी का बोझा भी पाया गया, जिसमें महिला द्वारा घर से लड़की काटने का डभिया भी सही सलामत बरामद किया गया ।
घटना के बाबत सुनीता देवी के बेटे अमित व रूपेश पंडित ने बताया कि उसकी मां सुबह करीब आठ बजे नयाबाद जंगल अकेले जलावन के सुखी लकड़ी व दांतुन लाने निकली थी।
इसके पूर्व ही पापा भी किसी काम से गोड्डा चले गए थे,जब दोपहर एक बजे का समय तक वापिस घर नहीं लौटी तब घर के सभी सदस्यों ने जंगल की ओर खोजबीन में जुट गए।
इस बीच गांव के दूसरे टोले की महिलाए जो लड़की काटने उस ओर गई थी।
तब उनलोगों ने वापिस गांव में आकर जंगल में किसी महिला की हत्या होने की बात बताई।
इसके बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, जहां उसकी पहचान मोतिया के सुनील पंडित की पत्नी के रूप में हुई।