चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर महिला ने खोया संतुलन, बचाने गए युवक और महिला की मौत

मृतक युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के हीरोडीह निवासी 26 वर्षीय दिनेश कुमार, पिता सुभाष चंद्र यादव के रूप में हुई है

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: चलती ट्रेन से प्लेटफार्म (Platform) पर उतरने के दौरान एक महिला असंतुलित होकर गिर गई।

जिसके बाद उसे बचाने के लिए एक युवक चलती ट्रेन से ही उतर कर उसे बचाने का प्रयास किया जिससे अंतत: दोनों की जान चली (Youth Dead) गई।

मृतक युवक के पास मिले आधार कार्ड (Aadhar card) से उसकी पहचान कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के हीरोडीह निवासी 26 वर्षीय दिनेश कुमार, पिता सुभाष चंद्र यादव के रूप में हुई है। वहीं महिला की पहचान चतरा निवासी ममता देवी उम्र 34 वर्ष, पति अजय कुमार सिंह के रूप में हुई है।

कैसे हुई दुर्घटना ?

मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा स्टेशन में गुरुवार की सुबह करीब 8.10 बजे धनबाद-देहरी ऑनसोन इंटरसिटी एक्सप्रेस (Dhanbad-Dehri Onson Intercity Express) प्रवेश कर गई थी। जिसके बाद ठहराव के लिए ट्रेन की स्पीड कम हो रही थी।

इस दौरान ट्रेन में सवार महिला चलती ट्रेन (Train) से नीचे उतर गई। इसके बाद महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में चली गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

महिला को गिरता देख Train पर सवार युवक भी महिला को बचाने के लिए चलती ट्रेन से उतर गया। इस दौरान वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना में युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) कोडरमा की टीम ने दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन दोनों की मौत हो गई।

TAGGED:
Share This Article