खूंटी​ में डायन बिसाही के आरोप में महिला की हत्या, परिवार की मदद करेगा डालसा

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: डायन बिसाही (Witch) के अंधविश्वास में मारी गई मारगहादा गांव की नौरी नाग के परिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी (District Legal Services Authority Khunti) मदद करेगा।

इसको लेकर डालसा खूंटी की टीम बुधवार को मारंगहादा गांव जाकर मृतक के पति मंगरा नाग और दो पुत्रों संत सिंह नाग और गणेश नाग से मिली।

टीम को गांव वालों ने बताया गया कि मंगरा नाग के सगे छोटे भाई ने ही अपनी भाभी को डायन कह कर लाठी से माथे पर मारकर हत्या कर दी थी।

डालसा की टीम सभी कानूनी सहायता देने के लिए वहां पहुंची और उनके आवेदन पर निशुल्क अधिवक्ता के अलावा राशन और मुआवजा राशि प्रदान करेगा।

डालसा के सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय प्रदान किया जाएगा और आर्थिक मदद भी दी जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article