Woman Murdered in love affair: प्रेम-प्रसंग में महिला की हत्या मामले (Love Affair Murdered case) में पुलिस ने प्रेमी बीरेंद्र कुमार दास (Birendra Kumar Das) को गिरफ्तार कर लिया है।
वह हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना अंतर्गत बसरिया गांध का रहनेवाला है। वह सिमरिया राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है।
वहीं, मृतका रेखा देवी (पति- लक्ष्मण दास) हजारीबाग जिले के पदमा गांव की रहनेवाली थी। उसका मायका बरकट्ठा में है। थाना प्रभारी मानव मयंक ने बताया कि मंगलवार रात रेफरल अस्पताल से सूचना मिली की एक व्यक्ति घायल महिला का इलाज कराने अस्पताल आया है।
उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। चिकित्सकों के अनुसार, महिला की मौत हो चुकी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव (Dead Body) कब्जे में ले लिया, साथ ही उसके साथ आये व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।