Alisa Bajraktarevic : यूं तो आपने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड (Girlfriend-Boyfriend) के कई सारे किस्से सुने होंगे। लेकिन अमेरिका के New Yourk City से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल यहां एक महिला पुलिस ऑफिसर पर अपने ड्रग डीलर बॉयफ्रेंड (Drug Dealer Boyfriend) को गिरफ्तारी से बचाने का आरोप लगा। उसके खिलाफ जांच भी बैठाई गई है।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त नारकोटिक्स डिटेक्टिव बॉयफ्रेंड (Narcotics Detective Boyfriend) को रंगेहाथ गिरफ्तार करने जा रहे थे, उस समय महिला ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए उसे मौके से भगाने में मदद की थी।
महिला अफसर को देना पड़ा नौकरी से इस्तीफा
Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 वर्षीय आरोपी महिला पुलिस ऑफिसर का नाम अलीसा बजरक्तरेविक (Alisa Bajraktarevic) है। वह न्यूयॉर्क में पोस्टेड थी।
ड्रग डीलर बॉयफ्रेंड (Drug Dealer Boyfriend) को जांच टीम के चंगुल से भगाने के आरोप में उसे अपनी नौकरी से इस्तीफा देना पड़ा है और अभी उसके खिलाफ जांच चल रही है।
जिम वर्कआउट के दौरान दोनों की बढ़ी थी नजदीकियां
मिली जानकारी के अनुसार अलीसा और उसके Boyfriend की मुलाकात जिम में वर्कआउट के दौरान हुई थी। यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। वे काफी समय से एक दूसरे को Date कर रहे थे। इसी बीच नारकोटिक्स स्क्वाड (Narcotics Squad) को खबर मिली कि अलीसा का Boyfriend ड्रग के धंधे में शामिल है।
वो जांच टीम के Radar पर आ गया। कथित तौर पर नारकोटिक्स स्क्वाड (Narcotics Squad) ने अलीसा को ड्रग डीलर बॉयफ्रेंड से दूर रहने के लिए पहले चेतावनी भी दी थी लेकिन इसके बावजूद वह नहीं मानी।