रांची में घर से भागी महिला, RPF ने परिजनों को सौंपा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन डिग्निटी (Operation Dignity) के तहत मुरी रेलवे स्टेशन से घर से भागी एक महिला को परिजनों को सौंपा।

RPF के अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि चेकिंग के दौरान आरपीएफ मुरी के उपनिरीक्षक बसंत मलिक, आरक्षी दीपक ठाकुर, महिला आरक्षी प्रीति चौधरी और प्रीति गौर ने देखा कि एक महिला मुरी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास डरी-सहमी अवस्था में बैठी है।

पूछने पर उसने अपना नाम पी देवी और Ranchi की रहने वाली बताया।

इसके बाद आरपीएफ (RPF) ने उसके परिवार से संपर्क किया। बाद में परिवार के सदस्य आरपीएफ मुरी पहुंचे और बताया कि उक्त महिला बिना किसी सूचना के घर से निकल गई थी और हम उन्हें आसपास के क्षेत्रों में भी ढूंढ रहे थे।

उचित सत्यापन के बाद महिला को उसके परिवार को सौंप दिया गया। इसके लिए परिजनों ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article