जमशेदपुर में महिला से हुई छिनतई, दो गिरफ्तार

मंजु अपने काम से वापस बाबाकुटी स्थित घर जा रही थी। उसी दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीनी

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना (Barmines police station) अंतर्गत स्टार टॉकिज के पास पैदल जा रही महिला से दो बाइक सवार बदमाशों ने चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया।

महिला की पहचान बाबाकुटी निवासी मंजु कुमारी के रूप में हुई है। मंजु अपने काम से वापस बाबाकुटी स्थित घर जा रही थी। उसी दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीनी और भागने लगे इतने में ही स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Share This Article