जमशेदपुर: झारखंड के कई राज्यों में इन दिनों ठंड काफी अधिक बढ़ गई है। ठंड (Cold) से राहत पाने के लिए आग ताप ने के क्रम में आज शनिवार की सुबह बहरागोड़ा प्रखंड के गुहीयापाल पंचायत के दरखुली की मीरूसूरी हांसदा नाम की 48 वर्षीया महिला बुरी तरह से झुलस गई।
जिसके बाद इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से उसे बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में लाया गया।
जानकारी के मुताबिक महिला आग ताप रही थी
यहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और स्थिति को गंभीर देखते हुए 108 एंबुलेंस उड़ीसा के बारीपादा स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज (Raghunath Murmu Medical College) रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक महिला आग ताप रही थी। इसी दौरान उसकी साड़ी में आग लग गई और जिसके बाद आग (Fire) की लपटें तेज हो गई और वह झुलस गई।