हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के साथ अश्लील चैटिंग में दिख रही महिला आई सामने, क्या कहा, सुनकर चौंक जाएंगे आप

Video में महिला ने कहा कि वह नौकरी करती है, उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, सोशल मीडिया में इन दिनों कुछ वीडियो वायरल हो रहा है, जो Edited है

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के साथ अश्लील वीडियो चैटिंग (Porn Video Chatting With Banna Gupta) में दिख रही महिला सामने आई है और इस मामले पर उसने पूरी सच्चाई जाहिर की है।

उसने वीडियो जारी कर घटना को पूर्णतया झूठ करार देते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। महिला का वीडियो (Female Video) मंत्री के सोशल मीडिया प्रभारी माजिद अख्तर ने जारी किया है।

banna gupta

मंत्री को जानती तक नहीं

Video में महिला ने कहा कि वह नौकरी करती है। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। सोशल मीडिया में इन दिनों कुछ वीडियो वायरल हो रहा है, जो Edited है। महिला ने कहा कि वह अपने पति के साथ फोटो वीडियो चैट (Photo Video Chat) कर रही थी।

उसी चैट को किसी ने मिसयूज (Missuse) किया है। वह मंत्री बन्ना गुप्ता को जानती तक नहीं है। वह कभी उनसे मिली भी नहीं है। इस घटना से उसका पूरा परिवार सदमें है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसने भी यह वीडियो वायरल (Video Viral) किया है, वह सामने आए। महिला ने प्रशासन से ऐसा गलत काम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article