लोहरदगा: जिला के सेन्हा थाना (Senha Police Station) क्षेत्र के चांदकोपा गांव निवासी प्रमोद प्रसाद साहू के घर में घुसकर बदमाशों ने उज्जवला देवी की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी।
वह घर में अकेली थी। उसके दोनों बच्चे विद्यालय (School) गये हुए थे। इस दौरान गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुआनि संतोष कुमार घटनास्थल (Crime Scene) पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। कमरे में खून के छींटे पड़े हुए थे।
पुलिस ने कमरे से दो कारतूस का खोखा बरामद किया है। महिला का पति प्रमोद प्रसाद साहू का चरहु में ईंट भट्ठा चलाता है।