संजय सेठ से पीड़ित महिला ने की मुलाक़ात, डीजीपी और उपायुक्त से बात करने का आश्वासन

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची के रातू रोड की रहने वाली एक पीड़ित महिला ने बुधवार को स्थानीय सांसद संजय सेठ से उनके आवास पर मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

पीड़ित प्रेमलता ने सांसद से कहा कि मेन रोड स्थित गुप्ता भंडार के बगल में रेडियो सेंटर के नाम से 60 साल पुरानी दुकान थी।

दुकान को आहा प्लानर एंड डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बिल्डर शोएब हसन चांद ने तोड़वा दिया है।

दुकान में रखे सामान और पैसे को निकालने तक की मोहलत नहीं दी गई।

उसने कहा कि जिस जगह पर उनकी दुकान थी उस जगह को मकान मालिक ने मॉल बनाने के लिए बिल्डर शोएब के साथ इकरारनामा किया है। उसने सांसद संजय सेठ से इंसाफ की गुहार लगाई।

- Advertisement -
sikkim-ad

सेठ ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही इस सिलसिले में डीजीपी और उपायुक्त से बात करने का आश्वासन दिया।

सांसद ने कहा कि जितने लोग भी महिला को उजाड़ने में शामिल हैं उन सबकी जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

उन्होंने कहा कि जब तक महिला को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक बिल्डिंग निर्माण नहीं होने देंगे।

Share This Article