बेतिया: जिले में योगापट्टी ब्लॉक (Yogapatti Block) के गांव में पूर्व के जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर महिला (Woman) को डायन कह अर्धनग्न करके पीटने के साथ मंगलसूत्र व रुपये भी छीन लेने पर पीड़ित महिला ने थाने में FIR दर्ज कराई है।
पीड़ित महिला (Victim) थाना क्षेत्र के बगही वार्ड संख्या तीन गांव निवासी किशुन राम की पत्नी शिव कुमारी देवी ने अपने ही पड़ोसियों (Neighbors) पर डायन का आरोप लगाकर मारपीट करने का आवेदन दिया है।
दिये आवेदन उसने बताया है कि बीते 28 दिसंबर को उसके पड़ोसी चुन्नी राम व उसकी पत्नी सीमा देवी ने पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर अचानक उसके घर में घुस गए और उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उसे उसके घर से घसीट कर बाहर लाए और उसे अर्धनग्न कर दिया व उसे डायन कह कर लाठी डंडे लात मुक्का से पिटाई कर दिया ।
पीड़ित महिला का सोने का मंगलसूत्र भी झपट लिया गया
उसके चीखने पर उसके पति किशुन राम उसे बचाने के लिए गया तो उनके साथ भी मारपीट किया गया व उसके पॉकेट से दो हजार रुपये निकाल लिया गया ।
इतना ही नहीं पीड़ित महिला का सोने का मंगलसूत्र भी झपट लिया गया । ग्रामीणों के हस्तक्षेप करने के बाद मामला शांत हुआ । इस घटना को लेकर पीड़ित महिला ने न्याय (Justice) की गुहार लगाई है ।
इधर थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने शनिवार को बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा पुलिस को आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस FIR दर्ज किया है।