रांची: राजधानी में अपराधियों के हौसले चौथे आसमान पर हैं (Ranchi Crime) और प्रशासन है कि इस पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम होता जा रहा है। रांची ही नहीं पूरे राज्य में आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं के चलते लोगों में भी रोष व्याप्त है।
पिछले ही दिनों रांची (Ranchi) की सड़कों पर खुलेआम एक युवती पर अपराधियों ने फायर कर दिया था और अब नया मामला रातू थाना (Ratu Police Station) क्षेत्र से सामने आया है। बताया जा रहा है कि आमटांड़ के पास एक महिला से लूटपाट का प्रयास किया गया है।
विरोध करने पर की गोलीबारी
महिला ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उस पर गोलीबारी कर दी है। हालांकि पता चला है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि घटना का पता चलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया है।
वहीं, लोगों का कहना है कि यह चिंता की बात है कि जिस शहर में पूरी सरकार बैठी है वहां पर खुलेआम गोलीबारी हो रही है।
बता दें कि शहर का सबसे पॉश माने जाने वाले मोहरबादी मैदान (Morhabadi Maidan) के पास भी अपराधियों ने एक-दूसरे पर खुलेआम गोलीबारी की थी। इसके अलावा हरमू में भी युवती पर गोली चला दी गई थी। फिलहाल युवती का इलाज चल रहा है।