बोकारो में बहू की हत्या करने वाली महिला वारंटी फरार

Central Desk
1 Min Read

बोकारो: गोमिया थाना क्षेत्र के कुम्हारटोला से एक महिला वारंटी मंगलवार को फरार हो गई। इस कारण उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई।

उसे गिरफ्त में लेने के लिए चास मुफस्सिल थाना की पुलिस आई थी, जिसे बैरंग लौटना पड़ा।

चिंता देवी नामक वह महिला चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुंदीबाजार की निवासी है, जो नवंबर-2020 में बहू की हत्या के मामले में आरोपित है।

चास मुफस्सिल थाना के एएसआइ सुशील सोरेन ने बताया कि सूचना मिली थी कि मृतका की सास चिंता देवी गोमिया थाना क्षेत्र के कुम्हारटोला में छिपकर रह रही है।

उसका पैतृक आवास गोमिया के कुम्हारटोला में ही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस के पहुंचने पर वह कहीं भाग गई। बताया कि मृतका के मायके पक्ष ने पति, ननद व सास को हत्या का नामजद आरोपित बनाया है।

उनमें एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो फरार हैं। उनमें एक चिंता देवी हैं, जो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाईं।

Share This Article