दुमका : एक महिला ने अपने पति पर अपने प्रेमी की हत्या कर देने का आरोप लगाया है।
घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र स्थित भंगाहीड़ गांव की है। मृतक का नाम कालीदास किस्कू (25 वर्ष) था। वह पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना क्षेत्र स्थित साकबेड़िया गांव का रहनेवाला था।
इस मामले में मीनू सोरेन नामक महिला ने अपने पति आसमान किस्कू के खिलाफ गोपीकांदर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है।
मीनू सोरेन ने एफआईआर में कहा है कि रविवार की रात वह भंगाहीड़ गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर पर अपने प्रेमी कलीदास किस्कू के साथ सोयी हुई थी।
उसी दौरान देर रात को उसका पति आसमान किस्कू वहां आया और उसके प्रेमी कालीदास किस्कू की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इससे कालीदास किस्कू की मौत हो गयी। हत्या करने के बाद आरोपी आसमान किस्कू वहां से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, किस्कू थाना क्षेत्र के आमझारी गांव निवासी आसमान किस्कू की पत्नी मीनू सोरेन का कालीदास किस्कू के साथ पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी दौरान दोनों एक साथ काम करने के लिए तमिलनाडु गये थे।
दो-तीन दिन पहले ही दोनों तमिलनाडु से लौटकर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के भंगाहीड़ गांव में मीनू के रिश्तेदार के घर पर ठहरे हुए थे।
घर के मालिक कोर्नेलियस हांसदा होमगार्ड का जवान होने के नाते दुमका में कार्यरत है। इस कारण घर में पत्नी एवं मां दो ही सदस्य रहते हैं। उसी घर में मीनू रविवार की रात को अपने प्रेमी कालीदास के साथ सोयी हुई थी।
आरोप है कि उसी बीच मीनू के पति आसमान किस्कू ने कालीदास की हत्या कर दी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही गोपीकांदर थाना के थानेदार विलकन बागे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है।