रांची: रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के हेसलपीढ़ी में बुधवार को कुएं से एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार मृतका की शिनाख्त हेसलपीढ़ी निवासी जिरमल पहान की पुत्री सती कुमारी (24) के रूप में की गई है।
ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला।
इसके बाद जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।