कुएं में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में धनदेव ने लिखित आवेदन देकर बताया कि उनकी पत्नी राधिका जिसे फरका बीमारी था जो पहले भी घर से निकल कर कहीं चली जाती थी और फिर खुद ही वापस आ जाती थी

News Update
1 Min Read

Woman’s Body in Well: गढ़वा जिले के धुरकी थानांतर्गत खाला गांव में सोमवार की सुबह एक कुएं से महिला का शव (Women Body) बरामद किया गया।

मृत महिला की पहचान खाला गांव निवासी धनदेव राम उर्फ बबलू राम की 40 वर्षीया पत्नी राधिका देवी (Radhika Devi) के रूप में हुई है।

इस संबंध में धनदेव ने लिखित आवेदन देकर बताया कि उनकी पत्नी राधिका जिसे फरका बीमारी था जो पहले भी घर से निकल कर कहीं चली जाती थी और फिर खुद ही वापस आ जाती थी।

कुएं में गिर जाने के कारण हुई है मृत्यु

शनिवार को सुबह इनकी पत्नी घर से निकल कर कहीं चली गई लेकिन काफी देर तक नही आई। तब ये खोजबीन करने लगे इसी क्रम में की कुएं में अपनी पत्नी का शव देखा।

इनके अनुसार इनकी पत्नी की मृत्यु कुएं में गिर जाने के कारण हुई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article