गोड्डा : मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) क्षेत्र के सूंडमारा नदी (Sundamara River) से सोमवार को अज्ञात महिला (Unknown Woman) की सिर कटी लाश बरामद की गई थी।
वहीं मंगलवार को उसी नदी से बोरे में बंद कटा हुआ सिर और कटा हुआ एक हाथ बरामद किया गया। देवदांड़ पुलिस (Devdand Police) और मुफस्सिल थाना पुलिस की संयुक्त टीम जांच (Joint Team Investigation) में जुटी हुई थी।
खोजी कुत्ते के साथ चलाया सर्च अभियान
सोमवार को दुमका (Dumka) से मंगाया गया खोजी कुत्ता भी कोई सुराग नहीं ढ़ूंढ़ पाया। बावजूद Police ने हार नहीं मानी और मंगलवार को दोबारा खोजी कुत्ते के साथ सर्च अभियान (Search Operation) चलाया।
लाश मिलने वाली जगह से महज पचास मीटर के फासले पर बोरी में बंद सिर और एक हाथ को बरामद कर लिया गया।
सिर को जलाकर की गई थी पहचान मिटाने की कोशिश
सिर को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे सिर को जला कर पहचान मिटाने का प्रयास किया गया था। उसी प्रकार हाथ को भी खुरच दिया गया था ताकि लाश की पहचान न हो सके। अपराधियो (Criminals) ने बड़ी चालाकी से घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस सूत्रों (Police Sources) का मानना है कि कहीं बाहर से लाकर नदी में लाश को दफना गया था ताकि हत्या का राज दबकर रह जाए।