ब्लड डोनेट की तरह अब महिलाएं कर सकेंगी ब्रेस्ट मिल्क डोनेट

News Aroma Media
2 Min Read

जालौन: ब्लड डोनेट (Donate Blood) की तरह अब महिलाएं ब्रेस्ट मिल्क डोनेट (Donate Breast Milk) कर सकेंगी, जिससे नवजात को मां का दूध मिल सके।

इसके लिए जिला महिला अस्पताल के सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट (New Born Care Unit) में ब्रेस्ट मिल्क बैंक (Breast Milk Bank) खोला जा रहा है।

यहां वार्ड में भर्ती नवजात को मां का दूध पिलाने की विशेष व्यवस्था होगी।

CMO ने बताया कि करीब 9 लाख रुपये की लागत से ब्रेस्ट मिल्क बैंक खोलने की तैयारी है और ब्लड डोनेट के तरह Breast Milk Donate किया जा सकेगा।

ब्लड डोनेट की तरह अब महिलाएं कर सकेंगी ब्रेस्ट मिल्क डोनेट Women can now donate breast milk like donating blood

- Advertisement -
sikkim-ad

मां का स्तनपान नवजात शिशु के लिए बेहद महत्वपूर्ण

बता दें कि मां का स्तनपान नवजात शिशु (Newborn Baby) के लिए बेहद महत्वपूर्ण इसके तमाम सकारात्मक परिणाम है।

बच्चों का आईक्यू लेवल बढ़ता है। एग्जिमा, अस्थिमा, डायरिया, कब्ज, मोटापा से सुरक्षा प्रदान करता है।

कान, आंत, सांस की नली के इंफेक्शन से बचाव करता है। सड़न, इन्फेक्ट डेथ सिंड्रोम का खतरा कम होता है।

चिकन पॉक्स, सर्दी, डायबिटीज का खतरा घटता है। कुपोषण से बचाव और शारीरिक मानसिक विकास के लिए फायदेमंद है।ब्लड डोनेट की तरह अब महिलाएं कर सकेंगी ब्रेस्ट मिल्क डोनेट Women can now donate breast milk like donating blood

करीब 9 लाख की लागत से खोला जा रहा ब्रेस्ट मिल्क बैंक

CMO डॉ एनडी शर्मा ने बताया कि करीब 9 लाख की लागत से ब्रेस्ट मिल्क बैंक खोला जा रहा है।

इसमें डीप फ्रीजर, फ्रिज, माताओं का दूध एकत्रित करने के लिए पंचिंग मैनुअल इलेक्ट्रिक मशीन, कंप्यूटर, फर्नीचर आदि का इंतजाम किया जाएगा।

इसमें करीब 9 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। ब्रेस्ट मिल्क बैंक स्थापित होने से महिलाओं को काफी फायदे होंगे।

Share This Article