महिला कॉन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी, तो थाने में ही हुई हल्दी की रस्म

News Aroma Media
3 Min Read

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस कहर की वजह से पाबंदियां लागू हैं। राजस्थान की एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल अपनी हल्दी रस्म की वजह से चर्चा में है।

डूंगरपुर कोतवाली में तैनात आशा नाम की महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की हल्दी की रस्म थाने में ही हुई।

आशा की हल्दी रस्म का समारोह थाना परिसर में ही इसलिए हुआ, क्योंकि राज्य में जगह-जगह लॉकडाउन की वजह से उन्हें इसके लिए छुट्टी नहीं मिल पाई। महिला पुलिस कॉन्स्टेबल आशा की शादी होने वाली है।

मगर कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से उन्हें हल्दी की रस्म के लिए छुट्टी नहीं मिल पाई। हल्दी की रस्म थाने में ही निभाई गई।

यहां थाने में अन्य महिला कॉन्स्टेबलों ने दुल्हन आशा को हल्दी लगाई और मंगल गीत गाकर रस्म को अच्छे से निभाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

आशा का कहना है कि उनकी शादी पिछले साल मई में ही होने वाली थी, मगर देशव्यापी लॉकडाउन और कोरोना की वजह से स्थगित कर दी गई। इस बार उनकी शादी 30 अप्रैल को होने वाली है।

हालांकि, लॉकडाउन की वजह से अभी वह ड्यूटी पर ही हैं और यही वजह है कि जब हल्दी की रस्म के लिए उन्हें छुट्टी नहीं मिली तो थाने में ही इसका आयोजन किया गया।

कोरोना काल में नहीं म‍िली छुट्टी, थाने में हुई महिला कॉन्स्टेबल की हल्दी  रस्म - Trending AajTak

थाने की महिला स्टाफ ने परिवार की भूमिका निभाई और शादी का मंगल गीत गाकर आशा को हल्दी लगाई गई। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे महिला स्टाफ मिलकर आशा को हल्दी लगा रही हैं।

बताया जा रहा है कि आशा को शादी के लिए छुट्टी मिल गई है।

हालांकि, भाजपा के फ्री वैक्सीन के ऐलान के बाद तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया और कहा कि नवंबर 2020 में बिहार में सत्ता आने के तुरंत बाद ही भाजपा की सरकार बिहार में फ्री वैक्सीन के अपने वादे को भूल गई।

बता दें कि बिहार चुनाव के वक्त भाजपा ने वादा किया था कि अगर फिर से एनडीए की सरकार बनती है तो वह बिहार के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन मुहैया कराएगी।

टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ‘ब्रायन ने कहा कि भाजपा का फ्री वैक्सीन का वादा जुमला है।

कोरोना काल में नहीं म‍िली छुट्टी, थाने में हुई महिला कॉन्स्टेबल की हल्दी  रस्म - Trending AajTak

याद है कि बिहार में बीजेपी ने क्या किया था? उन्होंने चुनाव के दौरान मुफ्त वैक्सीन देने का वादा किया था, मगर चुनाव खत्म हुए और वे भूल गए।

मुफ्त वैक्सीन जुमला है, बंगाल में सभी के लिए टीके होंगे। बीजेपी पर भरोसा मत करो।

इससे पहले गुरुवार को एक सार्वजनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों का परिणाम 2 मई को आएगा।

हम 5 मई के बाद बंगाल में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त कोरोना टीकाकरण प्रदान करेंगे। बता देंकि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ये बयान आए हैं।

Share This Article