Women Leave Baby in Deoghar Washroom: रविवार को पूरी दुनिया में मदर्स डे (Mothers Day) मनाया गया। इस बीच झारखंड (Jharkhand) में देवघर (Deoghar) से मां की ममता को शर्मसार करने वाली खबर आई।
बताया जाता है कि बाबानगरी में बाबा मंदिर (Baba Mandir) के महिला शौचालय (Women Washroom) में एक मां अपनी कोख में पल रहे बच्चे को जन्म देकर उसे वहीं लावारिस अवस्था में छोड़ कर चली गई।
…तब आई बच्चे के रोने की आवाज
लोगों को तब पता चला, जब बाबा मंदिर के सफाई कर्मचारी छोटू राम सफाई के लिए शौचालय में पहुंचा। \
छोटू ने देखा कि खून (Blood) से लथपथ कुछ रखा हुआ है। छोटू ने बताया कि जैसे ही उसकी नजर पड़ी, तो वह चौंक गया।
उसने देखा की नवजात हिल रहा है और रोने की भी आवाज आई।
इसके बाद तुरंत उप स्वास्थ्य केंद्र में आकर एएनएम रश्मि कुमारी को बताया। वह दौड़ कर गई, तब पता चला कि नवजात है और 5 से 10 मिनट के अंदर ही इसका जन्म हुआ है।
3 किलो बच्चों का है वजन
रश्मि ने बताया कि यह घटना शाम के करीब 6:30 बजे की है। बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र लगाया गया तथा पुलिस को सूचना दी गई।
इसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। महिला होमगार्ड ने बच्चे को गाेद लेने की जतायी इच्छा मामले की सूचना मिलते ही बाबा मंदिर के निकास द्वारा पर तैनात एएसआइ प्रेमचंद पांडे एक महिला होमगार्ड के साथ पहुंचे।
महिला होमगार्ड ने बच्चे को जैसे ही देखा, तो उसकी ममता उमड़ पड़ी। उन्होंने बच्चे को गोद लेने की इच्छा जताई है। फिलहाल बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
रश्मि ने बताया कि बच्चा देखने से पूरी तरह से स्वास्थ्य है। उसका वजन भी करीब तीन किलो का होगा।