Female Military Personnel : महिला सैन्य कर्मियों (Female Military Personnel) को लेकर रक्षा मंत्रालय ने बड़ा निर्णय किया है।
सशस्त्र बलों में महिला सैनिकों, नाविकों और वायु सैनिकों को मातृत्व, बाल देखभाल और बच्चा गोद लेने के अवकाश (Child Care and Child Adoption Leave) उनके समकक्ष अधिकारियों के समान मिलेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अवकाश के नियमों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
नियम जारी होने के साथ ही सेना में कार्यरत सभी महिलाओं को इस तरह की छुट्टियां दी जाएंगी। छुट्टी के नियम सब पर समान रूप से लागू होंगे चाहे वह अधिकारी हों या सामान्य रैंक की कर्मी।
पारिवारिक जीवन को संतुलित करने में करेगा मदद
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि यह निर्णय सशस्त्रत्त् बलों (Decision Armed Forces) में सभी महिलाओं की समावेशी भागीदारी के रक्षामंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
छुट्टी के नियमों के विस्तार से सशस्त्रत्त् बलों से संबंधित महिला-विशिष्ट पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों से निपटने में आसानी होगी।
महिलाओं की कार्य स्थितियों में सुधार करेगा साथ ही उन्हें पेशेवर और पारिवारिक जीवन (Professional and Family life) को बेहतर तरीके से संतुलित करने में मदद करेगा।