नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू किए जाने का ऐलान किया है।
सोशल मीडिया पर यह दावा किया है कि महिलाओं को माहवारी यानी पीरियड्स के पांच दिन पहले और 5 दिन बाद तक कोविड वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए।
अगर वह ऐसा करती हैं तो यह घातक साबित हो सकता है। हालांकि, सरकार ने अब साफ कर दिया है कि यह दावा बिलकुल फर्जी है और इसपर भरोसा न किया जाए।
महिलाओं को वैक्सीन लेने से पहले पीरियड्स पर ध्यान देना चाहिए।
उन्हें माहवारी के पांच दिन पहले और पांच दिन बाद तक वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए क्योंकि इस समय उनकी इम्यूनिटी कम होती है और वैक्सीन पहले इम्यूनिटी को घटाती है उसके बाद बढ़ाती है।
ऐसे में पीरियड्स के दौरान वैक्सीन लेने से काफी खतरा है।
प्रेस इन्फॉर्मेशन की फैक्ट चेक टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वायरल मेसेज को फर्जी बताया है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है।