ब्यूनस: भारतीय महिला हॉकी सीनियर टीम को अर्जेंटीना दौरे पर अर्जेंटीना की बी टीम से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है।
रविवार को खेले गए अर्जेंटीना की बी टीम के लिए सोल पागेला ने 25वें मिनट में और कोंसटेनजा सेरुंडोलो ने 38वें और आगस्टिना गोजेर्लानी ने 39वें मिनट में गोल किए। भारतीय टीम की ओर से सलिमा टेटे ने छठे और गुरजीत कौर ने 42वें मिनट में गोल दागे।
अर्जेंटीना दौरे पर भारत की यह लगातार दूसरी हार है। टीम को इससे पहले 1-2 से हार मिली थी। उससे पहले भारत ने अर्जेंटीना की जूनियर टीम के साथ 2-2 और 1-1 से ड्रॉ खेला था।
मुख्य कोच शुअर्ड मरिने ने कहा, हमने मैच की बहुत अच्छी शुरूआत की। हालांकि हम पेनाल्टी स्ट्रोक से गोल नहीं कर सके। पहले क्वार्टर में, हम नियंत्रण में थे और अर्जेंटीना पर दबाव बनाए रखा था। लेकिन दूसरे क्वार्टर में, उन्होंने अपने खेल को आगे बढ़ाया।
भारत को अपना अगला मैच अर्जेंटीना की सीनियर टीम के साथ खेलना है, जोकि विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है।