न्यूज़ अरोमा दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा पत्थर औधोगिक क्षेत्र के शहरपुर गांव में एक पत्थर खदान में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है।
मृतक का नाम अजीमुद्दीन अंसारी (25) शहरपुर गांव का निवासी था।
जानकारी के अनुसार अजीमुद्दीन अंसारी कार्य के सिलसिले में खदान के ऊपर था। इसी बीच वह लड़खाड़ते हुए खदान में जा गिरा,जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। यह पत्थर खदान सासाराम के नाम से लाइसेंस प्राप्त है।
लेकिन सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल नदारद रहने की वजह से यह हादसा हुआ।
शिकारीपाड़ा पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मामले में थाना प्रभारी संजय सुमन ने घटना की पुष्टि करते हुए छानबीन करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।