CIP रांची में ब्रेन स्टीमुलेशन की उपयोगिता और जरूरत पर कार्यशाला

News Desk
1 Min Read
#image_title

रांची: केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (Central Institute of Psychiatry) में मंगलवार को कार्यशाला और प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में वर्तमान समय में ब्रेन स्टीमुलेशन (Brain Stimulation) की उपयोगिता एवं जरूरत पर चर्चा की गई।

CIP रांची में ब्रेन स्टीमुलेशन की उपयोगिता और जरूरत पर कार्यशाला- Workshop on need and usefulness of brain stimulation at CIP Ranchi

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने ब्रेन स्टीमुलेशन के बढ़ते प्रभाव पर जोर दिया

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान डायरेक्टर प्रोफेसर दास (Director Professor Das) द्वारा स्वागत अभिभाषण और CRC प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देकर हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर जगदीश थिरथल्ली व प्रोफेसर वेंकटसुभ्रमणियन ने ब्रेन स्टीमुलेशन के बढ़ते प्रभाव व उचित इस्तेमाल पर जोर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

CIP रांची में ब्रेन स्टीमुलेशन की उपयोगिता और जरूरत पर कार्यशाला- Workshop on need and usefulness of brain stimulation at CIP Ranchi

डॉ निशांत गोयल ने डीप ब्रेन स्टीमुलेशन की उपयोगिता के बारे में दी जानकारी

कार्यक्रम में निम्हांस, बैंगलोर (Bangalore) से आए वरिष्ठ डॉक्टर्स भी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख डॉ मुरलीधरन, डॉ जगदीश, डॉ उर्वख्श व डॉ श्रीराज (Dr Shreeraj) ने ब्रेन स्टीमुलेशन की तकनीक एवं उनके प्रचलित इस्तेमाल पर अपने विचार रखे।

संस्थान में ब्रेन स्टीमुलेशन यूनिट के अधीक्षक डॉ निशांत गोयल ने डीप ब्रेन स्टीमुलेशन (Deep Brain Stimulation) की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी व देशभर से आए डॉक्टर्स के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर प्रोफेसर डी राम, डॉ अजय बाखला, डॉ संजय मुंडा भी मौजूद रहे।

Share This Article