खूंटी: प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत जिले के सभी घरों को कार्यात्मक, घरेलू नल कनेक्शन दिये जाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत जिले के सभी गांवों की कार्य योजना तैयार की जानी है।
उपायुक्त शशि रंजन के आदेश के आलोक में गुरुवार को जल जीवन मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा जिले के खूंटी व तोरपा प्रखण्ड में प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
खूंटी प्रखण्ड में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं तोरपा प्रखण्ड में सहायक अभियंताए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल तोरपा ने की।
कार्यशाला के दौरान जिला समन्वयक नीरज ने खूंटी प्रखण्ड में जल जीवन मिशन के संबंध में पीपीटी के माध्यम से जलसहियाओं को विस्तृत जानकारी दी।
जलसहियाओं को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रयोग किये जाने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया गया।
इसमें मुख्य रूप से कार्यात्मक घरेलु कनेक्शनए विलेज एक्शन प्लानए आइएमआइएसए ग्राम कार्य योजनाए ग्रे वाटर मेनेजमेंटए व्यक्तिगत सोकपिटए सामुदायिक सोकपिट सहित अन्य विषय को शामिल किया गया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा जलसहियाओं से उनकी जिम्मेदारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
जलसहियाओं से जानकारी ली गई कि विलेज एक्शन प्लान बनाने के दौरान में किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
कनीय अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत चार माॅडल जलापूर्ति योजनाएं ली जानी हैं।
इसके तहत प्रथम माॅडल 20.25 घरों के लिएए दूसरा 35.40ए तीसरा 40.60 एवं चैथा 60.80 घरों के लिए ली जानी है।