नई दिल्ली: पर्यावरण संरक्षण के लिए आज विश्व कार मुक्त दिवस (World Car Free Day) मनाया जा रहा है। हर साल प्रदूषण (Pollution) रोकने के लिए 22 सितंबर को विश्व भर में कार मुक्त दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस मौके पर गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Dr. Mansukh Mandaviya) ने Tweet करके महात्मा गांधी के कथन को दोहराते हुए कहा कि लोगों को खुद वह बदलाव बनना चाहिए जो वे दुनिया में देखना चाहते हैं।
22 सितंबर को मनाया जाता है विश्व कार मुक्त दिवस
विश्व कार मुक्त दिवस पर सभी से साइकिल, पैदल या सार्वजनिक परिवहन (Public transportation) जैसे स्थायी परिवहन विकल्पों के लिए जाने की अपील करता हूं। यह न केवल आपके स्वास्थ्य में सुधार करेगा बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा।
उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग (Climate Change And Global Warming) के बढ़ते खतरे को देखते हुए 22 सितंबर को विश्व कार मुक्त दिवस मनाया जाता है।
इस दिन लोगों को प्रदूषण से बढ़ते खतरे के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है।