World Cup में पाकिस्तान के लिए जगी उम्मीद, हो सकता है अब सेमीफाइनल में खेलने…

पिछले दो मुकाबलों के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल खेलना थोड़ा मुमकिन नजर आ रहा है। हालांकि समीकरण अब भी पेचिदा हैं लेकिन यहां से पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में आगे निकल सकता है

News Aroma Media
3 Min Read

Pakistan in World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका की न्यूजीलैंड पर जीत और भारत की श्रीलंका पर जीत ने पाकिस्तान (Pakistan) को कुछ उम्मीदें दी हैं।

पिछले दो मुकाबलों के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल खेलना थोड़ा मुमकिन नजर आ रहा है। हालांकि समीकरण अब भी पेचिदा हैं लेकिन यहां से पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस (Semifinal race) में आगे निकल सकता है।

World Cup में पाकिस्तान के लिए जगी उम्मीद, हो सकता है अब सेमीफाइनल में खेलने… - There is hope for Pakistan in the World Cup, now it is possible to play in the semi-finals…

भारत सेमीफाइनल में

पाकिस्तान की टीम ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 के सात मुकाबलों में से तीन में जीत हासिल की है। 6 अंकों के साथ वह Points Table में पांचवें पायदान पर है। उसे मुख्य चुनौती तीन टीमों से मिल रही है।

ये टीमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand and Australia) 4-4 मुकाबले जीतकर 8-8 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं अफगानिस्तान 6 में से 3 मुकाबले जीतकर 6 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद है। भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, दक्षिण अफ्रीका का भी टिकट लगभग तय है और बांग्लादेश बाहर हो चुका है।

ऐसे में यह तीन टीम पाकिस्तान के लिए कोई खतरा नहीं है। हालांकि इस रेस में नीदरलैंड्स और इंग्लैंड (Netherlands and England) भी शामिल हैं लेकिन इनके लिए अंतिम-4 का रास्ता बेहद मुश्किल दिख रहा है।

World Cup में पाकिस्तान के लिए जगी उम्मीद, हो सकता है अब सेमीफाइनल में खेलने… - There is hope for Pakistan in the World Cup, now it is possible to play in the semi-finals…

क्या पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचेगा?

पाक टीम के सेमीफाइनल में खेलने के कई समीकरण बनते हैं। यहां तक कि अगर वह एकाध मैच और हार जाती है तो भी वह अंतिम चार में पहुंच सकती है लेकिन उसके लिए सबसे आसान रास्ता यह है कि वह अपने बाकी बचे दो मुकाबले अच्छे अंतर से जीते। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (England) के खिलाफ मैच खेलने बाकी हैं।

यहां उसे New Zealand के खिलाफ तो हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। यही जीत जीतने बड़े अंतर से होगी, पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता उतना सरल हो जाएगा।

पाकिस्तान अगर यह दो मुकाबले जीत जाता है तो उसके खाते में 10 अंक हो जाएंगे। उधर, न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से हारने के बाद अगर अगला मैच जीत भी जाती है तो भी उसके पास भी 10 ही अंक रह जाएंगे। ऐसे में यहां नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल (Semi Final) की टीम तय होगी।

Share This Article