‘World Environment Day’ : राजभवन में 50 से अधिक लगाये गए पौधे

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें 10 प्रतिशत नीम के पौधे होंगे एवं शेष 90 प्रतिशत फलदार पौधे होंगे, जिससे सभी को निःशुल्क फल प्राप्त हो सकेगा

News Aroma Media

रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण (Environmental Protection) से सभी का संरक्षण है। पर्यावरण पर ही हमारा जीवन आधारित है।

पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ (World Environment Day) के अवसर पर राज भवन में 50 से अधिक पौधे लगाये गए।'World Environment Day' : राजभवन में 50 से अधिक लगाये गए पौधे 'World Environment Day': More than 50 saplings planted in Raj Bhavan

जल संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना

राज्यपाल ने विकास भारती के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति विकास भारती संस्था का कार्य समाजहित में सार्थक है।'World Environment Day' : राजभवन में 50 से अधिक लगाये गए पौधे 'World Environment Day': More than 50 saplings planted in Raj Bhavan

विकास भारती ने अपने कार्यों से समाज के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।'World Environment Day' : राजभवन में 50 से अधिक लगाये गए पौधे 'World Environment Day': More than 50 saplings planted in Raj Bhavan

उन्होंने कहा विगत दिनों वे गुमला स्थित विकास भारती बिशुनपुर भी गये थे, जहां उन्होंने इस संस्था की गतिविधियों को निकटता से देखा।

उक्त अवसर पर उनके द्वारा वहां ‘सिनगी दई वन विज्ञान केंद्र’ नामक उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित होने वाले एक केंद्र की आधारशिला भी रखी गई।'World Environment Day' : राजभवन में 50 से अधिक लगाये गए पौधे 'World Environment Day': More than 50 saplings planted in Raj Bhavan

उन्होंने विकास भारती संस्था (Vikas Bharti Sanstha) का जल संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की।'World Environment Day' : राजभवन में 50 से अधिक लगाये गए पौधे 'World Environment Day': More than 50 saplings planted in Raj Bhavan

एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें 10 प्रतिशत नीम के पौधे होंगे एवं शेष 90 प्रतिशत फलदार पौधे होंगे, जिससे सभी को निःशुल्क फल प्राप्त हो सकेगा।

पर्यावरण संरक्षण के साथ लोगों के पोषण की दिशा में यह सार्थक कदम होगा। राज्यपाल सोमवार को बरियातू स्थित आरोग्य भवन में विकास भारती बिशुनपुर की ओर से आयोजित ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम में बोल रहे थे।'World Environment Day' : राजभवन में 50 से अधिक लगाये गए पौधे 'World Environment Day': More than 50 saplings planted in Raj Bhavan

प्लास्टिक के उपयोग से हमारा पर्यावरण दूषित

राज्यपाल ने कहा कि सभी को प्लास्टिक के उपयोग से बचना चाहिए। प्लास्टिक के उपयोग से हमारा पर्यावरण दूषित हो रहा है।

हम जब भी बाजार जाएं तो थैला लेकर जाएँ, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें।'World Environment Day' : राजभवन में 50 से अधिक लगाये गए पौधे 'World Environment Day': More than 50 saplings planted in Raj Bhavan

हमें थैला या बर्तन लेकर चलने में शर्म नहीं करना चाहिए, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति सदैव सचेष्ट रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था के अच्छे कार्यों की सराहना की जानी चाहिए।