दुनिया की पहली इंट्रानैसल COVID वैक्सीन Incovacc हुई लॉन्च

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह (Dr. Jitendra Singh) की उपस्थिति में गुरुवार को दुनिया की पहली इंट्रानैसल COVID-19 वैक्सीन इनकोवैक (COVID-19 Vaccine Incovac) लॉन्च की। इसे भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (Bharat Biotech International Limited) ने PSU जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान की सहायता से विकसित किया है।

दुनिया की पहली इंट्रानैसल COVID वैक्सीन Incovacc हुई लॉन्च- World's first intranasal COVID vaccine Incovacc launched

आत्मनिर्भर भारत के आह्वान का शानदार उदाहरण: डॉ. मंडाविया

डॉ. मंडाविया ने कहा कि दुनिया की पहली इंट्रानैसल COVID-19 वैक्सीन होने के नाते यह आत्मनिर्भर भारत के आह्वान का शानदार उदाहरण है।
उन्होंने कहा, “भारत की वैक्सीन (Vaccine) निर्माण और नवाचार क्षमता की दुनियाभर में सराहना की जाती है। हमने गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवाओं के उत्पादन में अपनी पहचान बनाई है।”

दुनिया की पहली इंट्रानैसल COVID वैक्सीन Incovacc हुई लॉन्च- World's first intranasal COVID vaccine Incovacc launched

इनकोवैक एक नाक का टीका

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत ने विकासशील दुनिया में आम बीमारियों के लिए टीके और दवाएं विकसित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि इनकोवैक (Incovac) एक नाक का टीका है। यानी इसके लिए कोई इंजेक्शन नहीं लगाया जाएगा।

यह नाक में बस एक बूंद डाली जाएगी और आप सुरक्षित हो जाएंगे। इनकोवैक प्राथमिक दो डोज और बूस्टर डोज के रूप में अनुमोदन प्राप्त करने वाली दुनिया की पहली इंट्रानैसल कोविड-19 वैक्सीन है।

Share This Article