भागलपुर में मिला दुनियां का दूसरा सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर

News Alert
2 Min Read

भागलपुर: भागलपुर (Bhagalpur) के मीराचक गांव में शुक्रवार सुबह तब खलबली मच गई, जब तूफानी मंडल के घर से दुनियां का दूसरा सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर (Russell Viper) मिला।

हरे राम मंडल ने बताया कि यह सांप पिछले 10-15 दिनों से तूफानी मंडल के घर में रह रहा था। रात होने पर वह बाहर निकलता था और फिर सुबह होने से पहले घर के अंदर रखे जलावन (Firewood) में जाकर छिप जाता था।

आज सुबह 5 बजे तूफानी मंडल की बेटी ने सांप (Snake) को देखा। जिसके बाद गांव वालों ने मिलकर सांप (Snake) को पकड़कर बोरे में डाला और ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest Department) को इसकी सूचना दी।

सांप ने किसी भी ग्रामीण को नुकसान नहीं पहुंचाया

जिसके बाद वन विभाग (Forest Department) की टीम मीराचक गांव पहुंचकर सांप (Snake) को रेस्क्यू (Rescue) करके अपने साथ ले गई।

गांव वालों ने बताया कि यह सांप (Snake) करीब 3 फीट का था और मोटा भी था। उन लोगों ने अजगर समझ कर इसे पकड़ा था। लेकिन वन विभाग (Forest Department) की टीम ने ग्रामीणों (Villagers) को बताया कि यह दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर (Russell Viper) है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह इतना जहरीला है कि इसके दंश (Bite) से इंसान 30 सेकंड के अंदर प्राण त्याग देता है। हालांकि सुखद बात ये रही कि सांप ने किसी भी ग्रामीण को नुकसान नहीं पहुंचाया।

TAGGED:
Share This Article