World’s Tallest Temple of Lord Ram to be built in Australia : ऑस्ट्रेलिया में विश्व का सबसे ऊंचा भगवान राम का भव्य मंदिर (Grand Temple of Lord Ram) बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसका भूमि पूजन अगले वर्ष 2025 में होगा।
उम्मीद की जा रही है कि इस भव्य राम मंदिर (Ram Tempel) का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह मंदिर 150 एकड़ जमीन में 721 फीट ऊंचा और पांच मंजिल का होगा।
मंदिर का डिजाइन भी वही शख्स तैयार कर रहे हैं, जिन्होंने अयोध्या के राम मंदिर को डिजाइन किया है। गुजरात के 721 मशहूर आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा फीट आस्ट्रेलिया के राम मंदिर की डिजाइन करेंगे।
51 फीट की भगवान शिव की मूर्ति
राम मंदिर मार्ग में 101 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति भी लगई जाएगी। इसके साथ ही सप्तखगर में 51 फीट के भगवान शिव की मूर्ति भी स्थापित होगी।
अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय (Ayodhyapuri and Sanatan University) का भी निर्माण किया जाएगा। इस मंदिर का निर्माण श्रीराम टेंपल फाउंडेशन करवाएगा।