सीएम हेमंत सोरेन परिवार के साथ पहुंचे तारापीठ मंदिर, की पूजा अर्चना

News Aroma Media
1 Min Read

न्यूज़ अरोमा रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रविवार को सपरिवार बंगाल के बीरभूम जिला के रामपुरहाट  स्थित तारापीठ मंदिर का दर्शन कर पूरे विधि विधान से मां तारा की पूजा-अर्चना की।

मां तारा से राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की मुख्यमंत्री ने कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सम्यक विकास और राज्यवासियों के कल्याण और खुशहाली के लिए मां तारा से आशीर्वाद लिया हूं।

मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, पिता और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन, माता  रूपी सोरेन, विधायक सीता सोरेन और अन्य  पारिवारिक  सदस्यों ने मंदिर में मां तारा की आराधना की।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article