बाहर निकाला गया टाइटन पनडुब्बी का मलबा, 5 लोगों की हुई थी मौत

News Aroma Media
2 Min Read

पोर्टलैंड: टाइटैनिक जहाज (Titanic Ship) के मलबे को देखने के लिए समुद्र में उतरी टाइटन पनडुब्बी (Titan Submarine) के हादसे का शिकार होने के बाद उसका मलबा निकाल लिया गया है।बाहर निकाला गया टाइटन पनडुब्बी का मलबा, 5 लोगों की हुई थी मौत Wreckage of Titan submarine pulled out, 5 people died

सेंट जान्स, न्यूफाउंडलैंड (Newfoundland) और लेब्राडोर (Labrador) में बंदरगाहों पर आया मलबा इस बात की जांच में अहम साबित होगा कि पनडुब्बी (Submarine) में विस्फोट कैसे हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गयी थी।बाहर निकाला गया टाइटन पनडुब्बी का मलबा, 5 लोगों की हुई थी मौत Wreckage of Titan submarine pulled out, 5 people died

कनाडाई पोत होराइजन आर्कटिक (Canadian Ship Horizon Arctic) ने पनडुब्बी के अवशेष खोजने के लिए टाइटैनिक के मलबे के पास समुद्री सतह में दूर से संचालित वाहन (ROV) से जांच की।बाहर निकाला गया टाइटन पनडुब्बी का मलबा, 5 लोगों की हुई थी मौत Wreckage of Titan submarine pulled out, 5 people died

अमेरिका और कनाडा की अनेक सरकारी एजेंसियां शामिल

ROV के स्वामित्व वाली कंपनी पेलागिक रिसर्च सर्विसेस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने पड़ताल पूरी कर ली है।

उसने कहा कि उसका दल अभी मिशन पर है और टाइटन के बारे में चल रही जांच पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।बाहर निकाला गया टाइटन पनडुब्बी का मलबा, 5 लोगों की हुई थी मौत Wreckage of Titan submarine pulled out, 5 people died

- Advertisement -
sikkim-ad

इस काम में अमेरिका और कनाडा (America & Canada) की अनेक सरकारी एजेंसियां शामिल हैं।

अमेरिकी तटरक्षक ने गत शुक्रवार को कहा था कि पनडुब्बी का मलबा समुद्र के भीतर Titanic जहाज के मलबे से सैकड़ों फुट दूर 12,500 फुट की गहराई में मिला।

पनडुब्बी में सवार लोग Titanic के मलबे को देखने गए थे।

Share This Article