नई दिल्ली : भारत के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल पहलवान बजरंग पुनिया ने सोमवार को कहा कि वह टोक्यो ओलंपिक के खत्म होने तक सोशल मीडिया से दूर रहेंगे और अपना सारा ध्यान ओलंपिक पर लगाएंगे।
27 साल के पुनिया को आगामी टोक्यो ओलंपिक में पदक का दावेदार माना जा रहा है।
पुनिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल को आज (सोमवार) से बंद कर रहा हूं।
अब ओलंपिक के बाद ही आप सभी से मुलाकात होगी। उम्मीद करता हूं कि आप अपना प्यार बनाए रखेंगे।
पुनिया जो कि अभी अमेरिका के मिशिगन के क्लिफ कीन रेसलिंग क्लब में अभ्यास कर रहे हैं, चार से सात मार्च तक रोम रैंकिंग सीरीज इवेंट के साथ मैट पर वापसी करेंगे।
पुनिया अंतिम बार देश के लिए बीते साल फरवरी में नई दिल्ली में आयोजित एशियन सीनियर चैम्पियनशिप के लिए मैट पर उतरे थे।
पुनिया सितम्बर 2019 में ही टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके हैं।
उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी।
इस साल टोक्यो ओलंपिक का आयोजन जुलाई-अगस्त में होना है।
इसका आयोजन 2020 में ही होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे इस साल तक के लिए टाल दिया गया।