X Monetization Facility : सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म X ने अपने यूजर्स के लिए नई फैसिलिटी (Facility) देने का फैसला किया है।
इस फैसिलिटी से यूजर्स फिल्म (Film), TV सीरीज और पॉडकास्ट (Podcast) को प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर मोनेटाइजेशन (Monetization) के जरिए आय (Income) अर्जित कर सकते हैं।
यह घोषणा की है टेस्ला और स्पेस X के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने।
अपनी बहन टोस्का मस्क (जो कि स्ट्रीमिंग सर्विस पेशनफ्लिक की सह-संस्थापक हैं) को जवाब देते हुए मस्क ने कहा, यूजर्स अब X पर फिल्म, TV सीरीज और पॉडकास्ट को आसानी से पोस्ट कर सब्सक्रिप्शन (Subscription) के जरिए Monetization का फायदा उठा सकते हैं।
जल्द आने वाला है AI Audience Feature
टोस्का (Toska) ने अगले पोस्ट में लिखा कि लोग अब X पर फिल्म देख रहे हैं। यह काफी अच्छा है।
कुछ यूजर्स ने इस दौरान मस्क को सलाह दी कि बिना सब्सक्रिप्शन लिए फिल्म देखने के लिए उन्हें एक वन टाइम फीस (One Time Fees) भी रखनी चाहिए।
इसके अलावा मस्क ने अपने फॉलोअर्स को बताया कि AI Audience Feature जल्द ही आने वाला है।
उन्होंने इस नए फीचर के बारे में बताते हुए कहा कि इसकी मदद से आप ऐड के लिए अपनी टारगेट ऑडियंस तक जल्द ही पहुंच सकते हैं।
हमारा AI सिस्टम कुछ ही सेकंड्स में आपके ऐड के लिए उपयुक्त यूजर्स का एक पूल तैयार कर देगा। आप भी इस फैसिलिटी का लाभ उठा सकते हैं।