नई दिल्ली: जब वो डॉक्टरों के पास पहुंची तो पता चला कि उसके फेफड़े में कंडोम (Condom) अटका हुआ, जो मुख मैथुन (Fellatio) के दौरान उसने अनजाने में निगल लिया था।
दरअसल, एक 27 वर्षीय स्कूल शिक्षिका का इलाज एंटीबायोटिक्स और एंटी-ट्यूबरक्लोसिस के जरिए किया जा रहा था, लेकिन उनका महिला पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था और उसकी समस्या जस की तस बनी थी।
आखिर में महिला ने अस्पताल का दौरा किया, तब सच्चाई जानकर उसके होश उड़ गए।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित केस रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला के बलगम का परीक्षण टीबी के लिए किया गया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। डॉक्टरों ने जब उसके चेस्ट का एक्स-रे किया और उसके फेफड़ों के ऊपरी दाहिने हिस्से में सूजन पाई गई।
टीम ने रहस्यमयी बैग को निकाला, लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान अधिकांश हिस्सा नष्ट हो गया था।
हालांकि उसकी पहचान एक कंडोम के तौर पर हुई। सच्चाई सामने आने के बाद महिला और उसके पति ने माना कि उन्होंने fellatio एक्ट किया था।
इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस एक्ट के दौरान कंडोम ढीला पड़ गया था और उस दौरान महिला को छींकने या खांसने जैसी समस्या भी हुई।
शायद इस बात को बताने में महिला शर्मिंदगी महसूस कर रही थी या फिर अनजाने में उसने कंडोम निगल लिया था।
गौरतलब है कि टीबी से आशंकित महिला की शंका को दूर करते हुए आखिरकार डॉक्टरों ने इसकी सच्चाई का पता लगा ही लिया।
इसके अलावा डॉक्टरों ने महिला के फेफड़ों में फंसे कंडोम के शेष छोटे टुकड़ों को हटाने के लिए एक और ब्रोन्कोस्कोपी कराने की आवश्यकता बताई है।