एक महिला टीचर के एक्स-रे रिपोर्ट से डॉक्टरों के उड़े होश, इस हिस्से में अटका मिला कंडोम

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: जब वो डॉक्टरों के पास पहुंची तो पता चला कि उसके फेफड़े में कंडोम (Condom) अटका हुआ, जो मुख मैथुन (Fellatio) के दौरान उसने अनजाने में निगल लिया था।

दरअसल, एक 27 वर्षीय स्कूल शिक्षिका का इलाज एंटीबायोटिक्स और एंटी-ट्यूबरक्लोसिस के जरिए किया जा रहा था, लेकिन उनका महिला पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था और उसकी समस्या जस की तस बनी थी।

आखिर में महिला ने अस्पताल का दौरा किया, तब सच्चाई जानकर उसके होश उड़ गए।

महिला के फेफड़ों में फंसा मिला कंडोम, ऐसा कैसे हुआ... डॉक्टर्स को शर्माते हुए बताई चौंकाने वाली बात - Condom stuck in woman lungs how did this happen during the relationship with

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित केस रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला के बलगम का परीक्षण टीबी के लिए किया गया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। डॉक्टरों ने जब उसके चेस्ट का एक्स-रे किया और उसके फेफड़ों के ऊपरी दाहिने हिस्से में सूजन पाई गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

टीम ने रहस्यमयी बैग को निकाला, लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान अधिकांश हिस्सा नष्ट हो गया था।

हालांकि उसकी पहचान एक कंडोम के तौर पर हुई। सच्चाई सामने आने के बाद महिला और उसके पति ने माना कि उन्होंने fellatio एक्ट किया था।

क्या कंडोम की भी होती है एक्सपायरी डेट? पर्स में रखने की गलती पड़ सकती है आपको भी भारी | what happens when you use expired condom check the date before buying

इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस एक्ट के दौरान कंडोम ढीला पड़ गया था और उस दौरान महिला को छींकने या खांसने जैसी समस्या भी हुई।

शायद इस बात को बताने में महिला शर्मिंदगी महसूस कर रही थी या फिर अनजाने में उसने कंडोम निगल लिया था।

गौरतलब है कि टीबी से आशंकित महिला की शंका को दूर करते हुए आखिरकार डॉक्टरों ने इसकी सच्चाई का पता लगा ही लिया।

इसके अलावा डॉक्टरों ने महिला के फेफड़ों में फंसे कंडोम के शेष छोटे टुकड़ों को हटाने के लिए एक और ब्रोन्कोस्कोपी कराने की आवश्यकता बताई है।

Share This Article