बीजिंग: चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 18 जनवरी को पेइचिंग में वर्ष 2022 के शीतकालीन ओलंपिक और पैरालम्पिक की तैयारी का निरीक्षण किया।
शी चिनफिंग ने पेइचिंग के हाई त्येन जि़ले में स्थित कैपिटल स्टेडियम और यान छिंग जि़ले के राष्ट्रीय एल्पाइन स्कीइंग और नेशनल स्लाइडिंग सेंटर का दौरा कर स्टेडियम के निर्माण और खिलाड़ियों की तैयारियों की स्थिति का पता लगाया और खिलाड़ियों, प्रक्षिक्षकों और संचालन टीम व निर्माणकतार्ओं के प्रतिनिधियों का अभिवादन किया ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)