बीजिंग: चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का इतिहास सीखने और सिखाने का प्रोत्साहन सम्मेलन 20 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित हुआ।
पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग ने सीपीसी के सभी सदस्यों से पार्टी का इतिहास सीखने और व्यावहारिक काम करने का आह्वान किया, ताकि आधुनिक समाजवादी देश का निर्माण करने की नई यात्रा अच्छे से शुरू हो सके।
इस साल सीपीसी की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ है।
शी चिनफिंग ने सम्मेलन में कहा कि सौ साल के प्रयास से सीपीसी हमेशा मार्क्सवादी सिद्धांत से ऐतिहासिक रूझान का विश्लेषण करती है, चीन और दुनिया के साथ संबंधों का उचित निपटारा करती है और ऐतिहासिक अवसरों का फायदा उठाती है।
पार्टी के सभी सदस्यों को जनता को प्राथमिकता देते हुए सुखमय जीवन के लिए लोगों की इच्छा को प्रयास का लक्ष्य बनाना चाहिए। ताकि सुधार और विकास की उपलब्धियां सभी नागरिकों तक पहुंचायी जा सके।
शी चिनफिंग ने कहा कि लंबे समय से बाहरी वातावरण में हो रहे परिवर्तन का मुकाबला करने की तैयारी करनी चाहिए और लगातार शासन क्षमता उन्नत करनी चाहिए।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)