Xiaomi 15 और 15 Pro इस दिन होगी लॉन्च, मिलेगा 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज

News Update
3 Min Read

Xiaomi 15 and 15 Pro: Xiaomi ने अपनी फ्लैगशिप Xiaomi 15 सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। इसे 29 अक्टूबर को चाइनीज बाजार में लाया जा रहा है।

इसमें Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro (Xiaomi 15 and 15 Pro) मॉडल लॉन्च होंगे। इन्हें पिछली सीरीज की तुलना में कई बड़े Upgrades के साथ लाया जा रहा है। फ्लैगशिप फोन्स को चाइना में लॉन्च किए जाने के बाद भारत और ग्लोबल मार्केट में भी उतारा जाएगा।

Xiaomi 15 और 15 Pro इस दिन होगी लॉन्च, मिलेगा 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज - Xiaomi 15 and 15 Pro will be launched on this day, will get 16GB RAM and up to 1TB storage

ये होगी कीमत

कहा जा रहा है कि Xiaomi 15 अपने पिछले मॉडल की तुलना में भारत में ज्यादा कीमत पर एंट्री लेगा। Xiaomi 14 सीरीज की तुलना में इसकी कीमत 5,000 से 10,000 रुपये तक बढ़ सकती है।

Xiaomi 14 को भारत में 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसका मतलब है कि Xiaomi 15 की कीमत 75,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच हो सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने के लिए पिछले पैटर्न को ही Follow कर सकती है। Xiaomi 15 सीरीज यहां मार्च 2025 में लॉन्च होगी। China में लॉन्च होने के तुरंत बाद भारत में इसकी एंट्री मुश्किल ही लगती है।

Xiaomi 15 और 15 Pro इस दिन होगी लॉन्च, मिलेगा 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज - Xiaomi 15 and 15 Pro will be launched on this day, will get 16GB RAM and up to 1TB storage

 

यहां जानें डिजाइन और डिस्प्ले

Xiaomi के ग्लोबल वीपी ने Xiaomi 15 की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनसे पता चलता है कि इसमें स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल, फ्लैट डिस्प्ले और थिन बैजल्स के साथ शाओमी 14 के जैसा ही डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें एक नया कलर Powder Blue लॉन्च होने की पुष्टि हुई है।

Xiaomi 15 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.36 inch की फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसमें बेहतर पावर कंजप्शन के लिए LTPO तकनीक होगी।

वहीं, Xiaomi 15 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 inch Quad-curved 2K AMOLED display हो सकता है, जो बेहतर Viewing Experience के लिए डॉल्बी विजन, HDR10+ और वाइड DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है।

Xiaomi 15 और 15 Pro इस दिन होगी लॉन्च, मिलेगा 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज - Xiaomi 15 and 15 Pro will be launched on this day, will get 16GB RAM and up to 1TB storage

ऐसा होगा इसका प्रोसेसर

दोनों स्मार्टफोन में Performance  के लिए क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट हो सकता है। गेमिंग Experience को बेहतर करने के लिए इसमें Adreno GPU हो सकता है।

Pro मॉडल 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑफर कर सकता है तो बेस मॉडल 12GB रैम के साथ आ सकता है।

Xiaomi 15 और 15 Pro इस दिन होगी लॉन्च, मिलेगा 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज - Xiaomi 15 and 15 Pro will be launched on this day, will get 16GB RAM and up to 1TB storage

कैमरा भी कमाल

Xiaomi 15 Pro में 50MP लाइट फ्यूजन 900 सीरीज का प्राइमरी कैमरा, 5x Optical zoom और मैक्रो कैपिबिलिटी वाला 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा।

Xiaomi 15 में 50MP OV50H मेन कैमरा, 3.2x ऑप्टिकल Zoom वाला टेलीफोटो लेंस और एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर हो सकता है। दोनों Device में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा होने की संभावना है।

Share This Article