Xiaomi Band 8 Luanch : Xiaomi Band 8 को कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया है। Mi Band 8 के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन और Xiaomi Pad 6 सीरीज को भी लॉन्च किया है।
Xiaomi Band 8 एक स्मार्ट फिटनेस बैंड है जिसे Xiaomi Band 7 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है। यह पिछले मॉडल से कुछ Upgrades के साथ आता है। वियरेबल में 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस (Peak Brightness) दी गई है। आइए आपको बताते हैं कि कंपनी ने इसकी क्या कीमत रखी है और इसमें कौन से Upgraded Features देखने को मिलते हैं।
Xiaomi Band 8 की कीमत
Xiaomi Band 8 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसे कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत RMB 239 (लगभग 2,800 रुपये) है वहीं NFC वेरिएंट की कीमत RMB 279 (लगभग 3,300 रुपये) है।
चीन के अलावा अन्य Markets में इसकी लॉन्च टाइमलाइन (Launch Timeline) के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है।
Xiaomi Band 8 के शानदार स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Band 8 के स्पेक्स पर एक नजर डाल लेते हैं। इस फिटनेस बैंड में ब्रैंड ने 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। यानि कि एक चमचमाती स्क्रीन (Gleaming Screen) आपको मिलती है जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है।
चूंकि Outdoor में भी फिटनेस बैंड ज्यादा इस्तेमाल हो पाता है, इसलिए इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस (Peak Brightness) भी मिलती है। डिस्प्ले में Always On Mode भी दिया गया है। यह Water Resistant Feature के साथ आता है और 50 मीटर तक पानी में काम कर सकता है, जैसा कि कंपनी का कहना है।
स्ट्रैप के लिए कंपनी ने लैदर, वोवन लैदर, होलो ब्रेसलेट और टीपीयू स्ट्रैप का विकल्प दिया है। खास बात ये भी है कि इसे एक कम्पैटिबल नेकलेस एक्सेसरी (Compatible Necklace Accessories) के साथ गले में पेंडेंट की तरह भी पहना जा सकता है। या फिर Shoe Laces में भी पहना जा सकता है।
मिलते हैं फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो यह कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स (Fitness Tracking Features) को सपोर्ट करता है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SPO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और मेंस्रुअल साइकल ट्रैकर भी आता है। इसके अलावा रनिंग, बॉक्सिंग जैसे स्पोर्ट्स मोड भी इसमें सपोर्टेड हैं।
कुल मिलाकर यह 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड (Sports Mode) को सपोर्ट करता है। वियरेबल में कई इनिबल्ट Games भी दिए गए हैं। डिवाइस में 190mAh की बैटरी है जिसके लिए कंपनी ने कहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 16 दिन चल जाती है। बशर्तें कि Always on Display Mode डिसेबल किया गया हो।