नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaome (शाओमी) ने भारतीय बाजार (Indian Market) में अपने वित्तीय कारोबार को बंद कर दिया है, हालांकि कंपनी की ओर इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी ने एमआई पे (MI Pay) और एमआई क्रेडिट ऐप (MI Credit App) को अपने ऐप स्टोर (App Store) और गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) से हटा लिया है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के ऐप्स की सूची से MI Pay App गायब
MI Pay App के जरिए यूजर्स पैसे ट्रांसफर (Money Transfer) कर सकते थे और तमाम तरह के भुगतान भी कर सकते थे।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) के ऐप्स की सूची से भी एमआई पे ऐप गायब हो गया है।
इस मामले पर शाओमी इंडिया (Xiaome India) के प्रवक्ता ने कहा कि अन्य मुख्य व्यावसायिक सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हमने एमआई फाइनेंशियल सर्विसेज (MI Financial Services) को बंद कर दिया।
चार वर्षों की छोटी अवधि में, हम हजारों ग्राहकों को जोड़ने में सक्षम हुए।
हम इस प्रक्रिया के दौरान अपने भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं और अपने उपभोक्ताओं का समर्थन कर रहे हैं। हम भविष्य में नवीनतम तकनीक और इनोवेशन लाना जारी रखेंगे।
टैक्स को लेकर Xiaomi के खिलाफ भारत में जांच चल रही है
बता दें कि टैक्स (TAX) को लेकर शाओमी के खिलाफ भारत में जांच चल रही है।
देश में शाओमी के बैंक खातों (Bank Accounts) को फ्रीज किया गया है। इसमें करीब की 5,500 करोड़ रुपये हैं।
शाओमी ने कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया।